(अमन न्यूज़ ) रियलिटी टीवी शो मुझसे शादी करोगे पिछले कुछ वक्त से चर्चा में है. इस शो में बिग बॉस सीजन 13 की दिग्गज कंटेस्टेंट शहनाज गिल और पारस छाबड़ा अपने लिए उपयुक्त जीवनसाथी चुनने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी रियलिटी टीवी शो में किसी सेलेब्रिटी के लिए लड़का या लड़की ढूंढी जा रही है. इससे पहले कई बार ऐसा हो चुका है. हालांकि ये फॉर्मूला टीवी पर कुछ खास सक्सेसफुल नहीं रहा है.पारस और शहनाज बिग बॉस सीजन 13 में काफी अच्छा खेले थे और ये दोनों ही ग्रांड फिनाले एपिसोड तक पहुंच पाने में कामयाब रहे थे. दोनों अब टीवी शो मुझसे शादी करोगे में नजर आ रहे हैं. शहनाज के पिता इस शो के खिलाफ थे लेकिन मेकर्स ने शहनाज को घर से बाहर भेजने से पहले ही उनकी इस शो के लिए सहमति ले ली. शहनाज के पिता संतोख सिंह ने कहा था कि इस शो के जरिए शो के मेकर्स मेरी बेटी की छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
Comments