Skip to main content
जहरीले बोल पर अभी एक्शन का माहौल नहीं

(अमन न्यूज़) दिल्ली हिंसा मामले पर आज फिर हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. भड़काउ बयान देने वाले बीजेपी नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने के हाईकोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस दाखिल जवाब करेगी. दिल्ली हिंसा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. केंद्र और दिल्ली पुलिस के वकील सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कल कोर्ट ने आदेश जारी कर जवाब मांगा था कि जो भड़काऊ बयान दिए गए थे उनपर करवाई की जाए, जबकि ये बयान 1-2 महीने पहले दी गई. याचिकाकर्ता केवल तीन भड़काऊ बयानों को चुनकर कार्रवाई की मांग नहीं कर सकता.इस सुनावई से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल ने एक अहम आदेश जारी किया. दिल्ली पुलिस का पक्ष सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल मनिंदर आचार्य और वरिष्ठ वकील रजत नैय्यर रखेंगे. कल बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहरा ने सलिस्टर जनरल तुषार मेहता की पेशी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि चूंकि अभियोजन दिल्ली सरकार के पास है, इसलिए दिल्ली पुलिस की तरफ से बहस सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता नहीं कर सकते है.
Comments