असदुद्दीन ओवैसी का तंज- बाबरी विध्वंस के आरोपी को मिला इनाम, ये न्यू इंडिया है

(अमन न्यूज़)


महंत नृत्य गोपाल दास को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध शुरू हो गया है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि न्यू इंडिया में आपका स्वागत है, जहां आपराधिक कृत्यों को सम्मानित किया जाता है.


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद के विध्वंस को राष्ट्रीय शर्म बताया था. राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया, जिसका गठन सरकार ने किया. इस ट्रस्ट का अध्यक्ष  एक ऐसे व्यक्ति को बनाया गया है, जिस पर बाबरी मस्जिद को गिराने का आरोप है.



आंदोलन से जुड़े महात्माओं ने बनाया अध्यक्ष


इस बीच रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है और इसके निर्माण में अगर और भी जमीन की जरूरत होगी, तो और जमीन ली जा सकती है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखा जाएगा. महंत गोपाल दास ने कहा कि राम जन्मभूमि से जुड़े हुए सभी महात्माओं ने उन्हें राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया है.


जो भी दायित्व मिला, उसे निभाऊंगा


महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि जो दायित्व दिया गया है, उस दायित्व को पूरी तरह से निभाऊंगा. ट्रस्ट की बैठक में राम मंदिर के मॉडल पर बात होगी, उसके बाद अन्य कामों को बढ़ाया जाएगा. जो पत्थर राम मंदिर के लिए रखे गए हैं, उन्हीं पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो और भी पत्थर मंगाए जाएंगे.


पवार चाहे तो मस्जिद बनवा दें


एनसीपी नेता शरद पवार द्वारा ट्रस्ट पर आपत्ति जताने पर महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि हम लोग मंदिर का निर्माण कर रहे हैं. शरद पवार चाहे तो मस्जिद का निर्माण करा दें. हमारा काम मंदिर निर्माण का है न कि किसी और संप्रदाय के किसी धार्मिक स्थान को बनाने का.


Comments