सेंसेक्‍स में तेजी बरकरार, रिकॉर्ड 12,282 अंक के स्‍तर पर निफ्टी बंद

(अमन न्यूज़)      भारतीय शेयर बाजार के लिए साल 2020 की शुरुआत शानदार होती दिख रही है. 2019 के आखिरी कारोबारी दिन बड़ी गिरावट के साथ बंद होने के बाद नए साल के शुरुआती दो दिनों में शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार यानी 2 जनवरी को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 150 अंक से अधिक बढ़त के साथ 41 हजार 500 अंक के स्‍तर पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी शुरुआती कारोबार में 50 अंक तक की बढ़त के साथ 12 हजार 230 अंक को छू लिया


.


ऐसा रहा साल का पहला दिन


भारतीय शेयर बाजार में नए साल 2020 का आगाज तेजी के साथ हुआ. सेंसेक्स बुधवार को 52 अंक से ज्यादा चढ़कर 41,306 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 12,222.20 तक उछला लेकिन सत्र के आखिर में निफ्टी पिछले सत्र से 14.05 अंकों की बढ़त के साथ 12,182.50 पर ठहरा. दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 12,165.30 रहा. बीएसई के 19 सेक्टरों में से 10 सेक्टरों के सूचकांक में बढ़त रही जबकि नौ में गिरावट दर्ज की गई.


तेजी वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में पावर (1.78 फीसदी), यूटिलिटी (1.41 फीसदी),आईटी (0.61 फीसदी), कैपिटल गुड्स (0.52 फीसदी) और इंडस्ट्रियल (0.51 फीसदी) शामिल रहे. बीएसई के गिरावट वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (1.40 फीसदी), ऑटो (0.50 फीसदी),टेलीकॉम (0.30 फीसदी), बैंक इंडेक्स (0.27 फीसदी) और तेल व गैस (0.26 फीसदी) शामिल रहे.


क्‍यों आ रही बाजार में तेजी?


दरअसल, 31 दिसंबर 2019 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अगले पांच साल में देश के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 105 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पूरे किए जाएंगे. इस बारे में बने टास्क फोर्स की रिपोर्ट भी जारी की गई. इस खबर के अलावा वैश्विक स्‍तर पर पॉजीटिव संकेतों की वजह से भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं नए साल को लेकर भी निवेशकों में खरीदारी देखने को मिली है.


2019 में 15 फीसदी तक का रिटर्न


बता दें कि साल 2019 के आखिरी कारोबारी दिन यानी 31 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली रही. इस दिन कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 304 अंक लुढ़क कर 41,253.74 अंक पर बंद हुआ. एक साल पहले 31 दिसंबर, 2018 को सेंसेक्स 36,068 अंक पर बंद हुआ था.


ऐसे में सेंसेक्स ने निवेशकों को 15 फीसदी तक का रिटर्न दिया है, जो पूरे साल चले उतार-चढ़ाव को देखते हुए अच्छा माना जा रहा है. साल 2018 में सेंसेक्‍स ने 20 दिसंबर 2019 को 41809.96 अंक के ऑल टाइम हाई स्‍तर को टच किया था. जबकि 19 फरवरी 2019 को सेंसेक्‍स ने 35287.16 अंक के लो लेवल को छू लिया. इस साल जुलाई महीने में सेंसेक्‍स और निफ्टी में 17 साल की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई.


Comments