(अमन न्यूज़) कपिल शर्मा अपने शो द कपिल शर्मा शो में स्टार्स संग खूब मस्ती-मजाक करते हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड यानी रविवार को वे दीपिका पादुकोण संग ऑडियंस का एंटरटेनमेंट करते नजर आने वाले हैं. लेकिन मस्ती-मजाक के बीच उन्होंने देश छोड़ने की बात कह दी है.
दरअसल, शो के अपकमिंग प्रोमो में कपिल शर्मा दीपिका के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. बातों-बातों में वे दीपिका की तारीफ करने लगते हैं. कपिल कहते हैं कि दीपिका अब अपनी अगली फिल्म छपाक में बतौर प्रोड्यूसर भी काम कर रही हैं. वे रणवीर सिंह के साथ आने वाली अगली फिल्म 83 को भी प्रोड्यूस कर रही हैं. आगे कपिल कहते हैं, 'प्यार भी रणवीर से, शादी भी रणवीर से, पैसा भी उनकी फिल्म पर लगा रही हैं, तो क्या हम देश छोड़ जाएं.' कपिल की ये बात सुन सभी हंसने लगते हैं.
कपिल देश छोड़ने की बात मजाक में कहते हैं. जैसा कि सभी जानते हैं कपिल दीपिका को काफी पसंद करते हैं. शो में कई बार उन्होंने दीपिका के पति और एक्टर रणवीर सिंह से भी इस बात का जिक्र किया है. वे प्यार से दीपिका को दीपू भी कहते हैं.
कपिल-काजल ने खोले अजय के सीक्रेट्स
कपिल शर्मा शो में शनिवार को अजय देवगन और काजोल नजर आए. वे अपनी फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे थे. सेट पर कपिल ने दोनों स्टार्स के साथ जमकर मस्ती की. कपिल और काजोल ने मिलकर अजय के कई मजेदार बातों का खुलासा किया. अब रविवार की रात कपिल और दीपिका दर्शकों को कितना हंसी का डोज देंगे यह तो जल्द पता चलेगा.
Comments