(अमन न्यूज़) हाड़ कंपा देने वाली सर्दी लोगों के लिए आफत बन गई है. सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. इस दौरान आग लगने की घटनाएं भी होने लगी हैं. नोएडा थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र के गांव बाजिदपुर में अलाव से आग सेकते समय दो दुकानों में रखा सामान जलकर राख होने की घटना सामने आई है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था. घटना गुरुवार की शाम लगभग 7 बजे की है. लोगों ने इसकी सूचना फोन कर फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर दस्ते की गाड़ियों को आग पर काबू पाने में लगभग एक घंटे का समय लग गया. जब तक आग पर काबू पाया जाता, सबकुछ जलकर राख हो चुका था.
जानकारी के अनुसार मैकेनिक की दुकान में कुछ लोग अलाव से आग सेक रहे थे. मैकेनिक की दुकान में पेट्रोल से भरा केन भी रखी थी. बताया जाता है कि आग केन तक पहुंच गई और पेट्रोल के कारण देखते ही देखते तेजी से फैल गई. आग की विकराल लपटों ने मैकेनिक की दुकान के साथ ही एक बर्तन की दुकान को भी अपने आगोश में ले लिया.
मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दीं और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता, दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
Comments