(अमन न्यूज़) राजस्थान में सर्दी ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है. फतेहपुर शेखावटी में पारा माइनस 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, जयपुर में पिछले 5 साल का रिकॉर्ड टूटा है और शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया. इससे पहले दिसंबर 2014 में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री तक पहुंचा था. हालांकि दिन का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहा.
राज्य के दूसरे हिस्सों में शीतलहर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, फतेहपुर में (-4) डिग्री और जोबनेर में माइनस 2 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है. माउंट आबू में भी तापमान माइनस (-1) डिग्री और चूरू में माइनस 0.8 डिग्री तापमान रहा. राजस्थान के 4 जिलों में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है.
शीतलहर से तीन लोगों की मौत
26 जिलों में पारा 5 डिग्री से नीचे रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में शीतलहर और तेज हो सकती है. अभी तक प्रदेश में शीतलहर से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जिन जिलों में पारा माइनस पहुंच गया है, वहां पेड़ों और खेतों में ओस बर्फ के रूप में तब्दील हो गई है. चूरू में तो कई जगहों पर रेत पर ओस जम जाने से बर्फ की चादर बिछ गई है.
किसानों के लिए भी ज्यादा ठंड परेशानी का सबब बनी है. अगर इस तरह से शीतलहर का प्रकोप जारी रहा तो चने, टमाटर और सरसों की फसल काली पड़ सकती है.
Comments