मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा, हेड के शतक से कीवी बैकफुट पर

 (अमन न्यूज़)   ऑस्ट्रेलिया ने दो शुरुआती विकेट जल्दी लेकर शुक्रवार को मेलबर्न टेस्ट में न्यूजीलैंड पर दबाव बना लिया जबकि मेजबान टीम ने ट्रेविस हेड के 114 रन की मदद से पहली पारी में 467 रनों का विशाल स्कोर बनाया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 44 रन बनाए थे. टॉम लाथम (9 रन) और रोस टेलर (2 रन) बनाकर खेल रहे हैं.


कप्तान केन विलियमसन 14 गेंद ही खेल सके जिन्होंने 9 के स्कोर पर जेम्स पेटिंसन की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन को कैच थमाया. टॉम ब्लंडेल 15 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने. पर्थ में पहला मैच 296 रनों से हारने वाली कीवी टीम को सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच जीतना है.



ऑस्ट्रेलिया ने चाय तक पांच विकेट पर 431 रन बनाए थे, लेकिन खेल बहाल होने के बाद नौ ओवर के भीतर पूरी टीम 467 रन पर आउट हो गई. कप्तान पेन 79 रन बनाकर आउट हुए. मिशेल स्टार्क, कमिंस और नाथन लियोन भी टिक नहीं सके.  न्यूजीलैंड के लिए नील वेगनर ने 83 रन देकर चार विकेट लिये जबकि टिम साउदी को तीन विकेट मिले.


ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 257 रन से आगे खेलना शुरू किया था. उस समय स्टीव स्मिथ 77 और हेड 25 रन पर खेल रहे थे. हेड ने 222 गेंद में अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया. स्मिथ भी 27वें टेस्ट शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे, लेकिन वेगनर ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. वह अपने कल के स्कोर में आठ रन ही जोड़ सके. न्यूजीलैंड टीम 1987 के बाद मेलबर्न में पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल रही है.


Comments