हेमंत सोरेन के साथ 2-3 मंत्री ले सकते हैं शपथ, तीनों दलों से हो सकते हैं नाम

 (अमन न्यूज़)   महाराष्ट्र की उद्वव ठाकरे सरकार की तर्ज पर झारखंड में भी हेमंत सोरेन दो से तीन मंत्रियों के साथ ही शपथ लेंगे बाकी मंत्रियों की ताजपोशी बहुमत साबित करने के बाद होगी. फिलहाल जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन 29 अक्टूबर को दो बजे रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.



सूत्रों की मानें तो हेमंत सोरेन के साथ रविवार को जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के एक-एक नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सोरेन के साथ जेएमएम से स्टीफन मरांडी और कांग्रेस से आलमगीर आलम को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. इसके अलावा आरजेडी से सत्यानंद भोक्ता को मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि जिन मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है, उनके नामों का अभी आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है.


झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन ने 81 में 47 सीटें जीतने में कामयाब रही है. इनमें से सबसे ज्यादा जेएमएम को 30 सीटें, कांग्रेस को 16 और आरजेडी को महज एक सीट मिली है. ऐसे में सरकार में मंत्री मंडल का फॉर्मूला बनाया जा रहा है, जिसमें तीनों दलों की भागेदारी दी जाएगी. सूत्रों की मानें तो जेएमएम से मुख्यमंत्री सहित 6 मंत्री बनाए जा सकते हैं तो कांग्रेस को पांच मंत्री पद दिए जा सकते हैं. इसके अलावा आरजेडी के एक विधायक जीते हैं और एक मंत्री पद मिल सकता है.


हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे और इसके बाद कैबिनेट की बैठक होगी. विश्वासमत को साबित करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र नए भवन में ही बुलाए जाने पर सहमति बनी है. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. हेमंत सोरेन कैबिनट का विस्तार विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद किया जाएगा. 


Comments