हरे निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में तेजी, निफ्टी 12250 के पार

(अमन न्यूज़)  हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में कारोबार मजबूती के साथ शुरू हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 73 अंकों की तेजी के साथ 41,648 पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12250 से ऊपर चला गया. निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.



किन शेयरों में आई तेजी


सुबह निफ्टी 29 अंकों की बढ़त के साथ 12,274 पर खुला, थोड़ी ही देर में यह 12,285.7 के स्तर तक पहुंच गया. निफ्टी बैंक ने अपना पिछला ऊंचाई का रिकॉर्ड 32,502.80 को पार करते हुए 32,534.45 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. सुबह 9.30 बजे तक सेंसेक्स 135 अंकों की बढ़त के साथ 41,710 के स्तर पर पहुंच गया था. बीएसई में कारोबार की शुरुआत में 530 शेयरों में तेजी और 191 शेयरों में गिरावट देखी गई.


बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट, भारती एयरटेल, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक आदि प्रमुख रहे, जबकि नुकसान उठाने वाले शेयरों में यस बैंक, कोल इंडिया और जी एंटरटेनमेंट प्रमुख रहे.


रुपया रहा सपाट


रुपये की शुरुआत सपाट रही और यह 71.35 प्रति डॉलर पर खुला. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह लगातार तीन कारोबारी सत्र में गिरावट के बाद अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 411.38 अंक यानी करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ 41,575 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 119.25 (0.98%) अंक की बढ़त के साथ 12,245.80 अंक पर रहा.


इस हफ्ते किन बातों पर रखनी है नजर


भारतीय शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह भी मोटे तौर पर विदेशी संकेतों से तय होगी. खासतौर से वर्ष 2019 के आखिर में और नए साल 2020 के आगाज पर दुनिया की दो आर्थिक महाशक्तियों अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसले सुलझाने की दिशा में होने वाली प्रगति से बाजार को दिशा मिलेगी.


वहीं, इस सप्ताह जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर बाजार की नजर बनी रहेगी. भारतीय शेयर बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में होने वाले उतार-चढ़ाव का भी असर देखने को मिल सकता है.


अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को सुलझाने की दिशा में होने वाली प्रगति से कच्चे तेल के दाम को हाल के दिनों में सपोर्ट मिला है. बाजार की नजर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश के प्रति रुझान पर भी बनी रहेगी.


नए साल के आरंभ में ही ऑटो कंपनियां दिसंबर महीने की अपनी बिक्री की रिपोर्ट जारी करेंगी, जिसका बाजार पर असर देखने को मिल सकता है. इससे पहले 31 दिसंबर यानी मंगलवार को देश के बुनियादी ढांचा क्षेत्र के उत्पादन के नवंबर महीने के आंकड़े जारी होंगे.


वहीं, नए साल के दूसरे ही दिन गुरुवार को मार्किट मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई यानी परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स के दिसंबर महीने के आंकड़े जारी होंगे. इन आंकड़ों से बाजार की चाल तय होगी. इसके अलावा विदेशी आर्थिक आंकड़ों का भी बाजार पर असर देखने को मिल सकता है.


Comments