(अमन न्यूज़) राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें एक ही घर के 6 लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, एक घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है, मरने वालों में पांच बच्चे शामिल हैं.
शुरुआती जानकारी में पता चला है कि घर में रखे फ्रिज में शॉर्ट सर्किट हुआ और पूरे घर में आग लग गई. जिसके बाद घर में धुआं छा गया और घर में मौजूद सभी 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक मरने वालों में एक महिला और पांच बच्चे शामिल हैं. बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले बच्चों में 3 लड़कियां और दो लड़के हैं.
एक ही घर के 6 लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है. जिन बच्चों की मौत हुई है उनकी उम्र 5 साल से लेकर 12 साल तक बताई जा रही है. मृतकों में युसूफ अली की पत्नी परवीन (40 वर्ष), पुत्री फातमा (12 वर्ष) आसिफ अली, राबिया (8 वर्ष,) अब्दुल अजीम (8 वर्ष), अब्दुल अहद (5 वर्ष) शामिल हैं. इस दर्दनाक हादसे के बाद से पूरे इलाके में गमगीन माहौल है.
रिश्तेदारों और आस-पास के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंच गई है. मामले की जांच जारी है.
Comments