दबंग 3 की कमाई में गिरावट, गुड न्यूज की रिलीज का पड़ा असर

(अमन न्यूज़)  सलमान खान की फिल्म दबंग 3 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी. मगर फिल्म का कलेक्शन वीकडेज में काफी धीमा हो चुका है. अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज के रिलीज होने के बाद से ऐसा माना जा रहा है कि दबंग 3 के कलेक्शन पर बुरा असर पड़ेगा. ये असर दबंग 3 की कमाई पर दिखना शुरू भी हो चुका है.


फिल्म के 7 दिनों का कलेक्शन 126.55 करोड़ था और ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 8वें दिन यानी शुक्रवार को 5 करोड़ के करीब की कमाई कर सकती है. फिल्म की रिलीज से पहले सलमान खान ने इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. फिल्म ने शुरुआत भी शानदार की थी. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25.50 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई 31.90 करोड़ रही थी.



फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन प्रभुदेवा ने किया था. फिल्म में सलमान एक बार फिर से चुलबुल पांडे के रोल में नजर आए थे. फिल्म में सलमान के अपोजिट सई मांजरेकर और सोनाक्षी सिन्हा नजर आई थीं. वहीं साउथ एक्टर किच्चा सुदीप फिल्म में विलेन के रोल में नजर आए थे.


शानदार रहा सलमान का बर्थडे


पर्सनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में भाईजान ने अपना 54वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्हें हर तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं मिलीं. वहीं एक और वजह से सलमान खान के लिए ये बर्थडे काफी खास रहा. सलमान के जन्मदिन के दिन ही उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा मां बनीं और उन्होंने बेटी को जन्म दिया. बेटी का नाम आयत रखा गया है.


Comments