बर्थडे पर फैन्स से मिलकर भावुक हुए दबंग खान, छलक पड़े आंसू

(अमन न्यूज़)  बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. हर बार की तरह इस बार भी वह बर्थडे पर अपने  फैन्स से मिले और इस बार कुछ ऐसा नजर आया जो सलमान के फैन्स को भी भावुक कर गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान की आंखों में आंसू साफ नजर आ रहे हैं.


सलमान खान के लिए उनका ये बर्थडे उनके लिए काफी स्पेशल रहा क्योंकि न सिर्फ उन्होंने उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया और अपने फैन्स से मिले बल्कि उन्हें मामू बुलाने वाली उनकी भांजी भी दुनिया में आ गई. सलमान खान की बहन अर्पिता ने बेटी को जन्म दिया जिसका नाम आयत रखा गया है. ये नाम अर्पिता को सलमान के पिता सलीम खान ने सुझाया था.


 


सलमान का ये बर्थडे इस लिहाज से भी अच्छा रहा क्योंकि उनकी फिल्म दबंग 3 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने में कामयाब रही. हालांकि क्रिटिक्स ने फिल्म को मिले जुले रिव्यू दिए हैं. फिल्म की कहानी को कई जगहों पर कच्चा और बिना सिर पैर का बताया गया है. दबंग खान के बर्थडे सेलिब्रेशन में हर बार की तरह इस बार भी कई सेलेब्स शामिल हुए.


अगले साल आएगी राधे


बात करें दबंग खान की आने वाली फिल्मों की तो सलमान अब अगले साल फिल्म राधे में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी को पहले वांटेड से जोड़ कर देखा जा रहा था लेकिन बाद में सलमान खान ने खुद ही ये साफ कर दिया कि वांटेड का इस फिल्म से कोई लेना देना नहीं है. हालांकि जहां तक एक्शन की बात है तो इस फिल्म में वांटेड से कई गुना ज्यादा एक्शन देखने को मिलेगा.


Comments