(अमन न्यूज़) Samsung Galaxy S11 या Galaxy S20 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर नई जानकारी सामने आई है. चर्चा है कि इसे 18 फरवरी की जगह 11 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. दावा किया जा रहा है कि साउथ कोरियन कंपनी Galaxy S-सीरीज लॉन्च इवेंट को होस्ट की तैयारी कर रही है. इसे आमतौर पर 'अनपैक्ड' इवेंट कहा जाता है, जिसका आयोजन सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में किया जाता है. मिली जानकारी के मुताबिक सैमसंग Galaxy S11 सीरीज के साथ लॉन्च इवेंट में Galaxy Fold 2 को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कहा जा रहा है कि नए Galaxy Fold में पहले से बेहतर डिजाइन मिलेगा.
Galaxy S10 सीरीज की ही तरह सैमसंग द्वारा Galaxy S11 मॉडल्स की लॉन्चिंग मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2020 की आधिकारिक शुरुआत से पहले की जा सकती है. इजरायली वेबसाइट Girafa की रिपोर्ट के मुताबिक लॉन्चिंग इवेंट के लिए डेट 11 फरवरी तय की गई थी. इससे पहले सोशल मीडिया में Ice Universe नाम से मौजूद टिप्स्टर ने रिपोर्ट किया था कि लॉन्चिंग 18 फरवरी को की जाएगी.
MWC 2020 से पहले की तारीख चुनने से कंपनी के पास Galaxy S11 मॉडल्स को प्रमोट करने के लिए काफी वक्त मिल जाएगा. तब तक कंपनी के बाकी कॉम्पिटिटर्स साल 2020 के लिए अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लाना शुरू कर ही रहे होंगे. हालांकि अभी सैमसंग द्वारा आधिकारिक तौर पर तारीख का ऐलान किया जाना बाकी है.
अब तक ऐसी चर्चा है कि Galaxy S11 सीरीज के तहत Galaxy S11, Galaxy S11+ और Galaxy S11e स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग की जाएगी. इजरायली वेबसाइट का ये भी दावा है कि Galaxy S11 मॉडल्स के साथ ही सैमसंग 11 फरवरी को Galaxy Fold 2 को भी लॉन्च करेगा. कुछ हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये नया फोल्डेबल फोन होगा. बहरहाल अभी इन रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं की जा सकती.
Comments