(अमन न्यूज़) फिल्म वीरगति में सलमान खान संग दिखी एक्ट्रेस पूजा डडवाल पिछले साल टीबी की बीमारी के कारण चर्चा में थीं. तब अस्पताल के बिस्तर पर पड़ी पूजा की सलमान खान ने आर्थिक मदद की थी. पूजा आज भी सलमान खान की शुक्रगुजार हैं और उन्हें भगवान मानती हैं. पूजा बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं. उन्होंने कई मेकर्स के पास जाकर काम भी मांगा, लेकिन अभी तक उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी है. इसलिए अब पूजा ने और इंतजार करने की बजाय आजीविका चलाने के लिए टिफिन सर्विस चलाने का काम शुरू किया है. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में पूजा ने इसका खुलासा किया है उन्होंने कहा- मैं इंडस्ट्री के अपने दोस्तों से मिलकर उनसे काम मांग रही हूं. उन सभी ने मुझे काम देने का भरोसा भी दिया है. लेकिन मैं अब और इंतजार नहीं कर सकती
Comments