Skip to main content
हरियाणा आकर बताएं 370 के साथ या खिलाफ

(अमन न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरियाणा के कैथल में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. यहां उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस बार 75 पार वाली सरकार बनने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर हैं. यहां के कैथल में अमित शाह रैली को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान कहा कि इस बार हरियाणा में 75 सीटों के पार वाली सरकार बनेगी. बता दें कि कांग्रेस ने कैथल से कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को मैदान में उतारा है. रैली में आगे अमित शाह ने विपक्षी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, 'अभी-अभी चुनाव शुरू हुआ है और हमारे विरोधियों को मालूम ही नहीं पड़ रहा कि चुनाव की शुरुआत पूरब से करें, पश्चिम से करें, उत्तर से करें या दक्षिण से करें उनके पास कोई दिशा नहीं है.' अमित शाह ने अपने भाषण में कश्मीर से हटाई गई धारा 370 का भी जिक्र किया. शाह ने कहा कि कांग्रेस ने धारा 370 हटाने के खिलाफ वोट किया है. राहुल गांधी ने इसका विरोध किया. राहुल गांधी हरियाणा की जनता के सामने आकर बताएं कि 370 हटाने के खिलाफ हो या साथ हो.
Comments