बर्थडे पर जाने वो बातें जो आज भी अनसुनी हैं


(अमन न्यूज़) भारतीय सिनेमा की दिग्गज अदाकारा रेखा 10 अक्टूबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उनकी पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ हमेशा से चर्चा का विषय रही है. रेखा की पर्सनल लाइफ किसी रहस्य से कम नहीं है. उनके बर्थडे पर आइए जानते हैं रेखा से जुड़ी कुछ अनुसुनी बातें...कहा जाता है कि रेखा ने कई शादियां की है. लेकिन सच क्या है ये सिर्फ रेखा ही जानती हैं. रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही उन्होंने आत्महत्या कर ली थी.ऐसी भी खबरें हैं कि उन्होंने विनोद मेहरा से गुपचुप शादी की. लेकिन सिमी अग्रवाल के शो में रेखा ने इस खबर को खारिज किया था.ऐसी भी खबरें हैं कि उन्होंने विनोद मेहरा से गुपचुप शादी की. लेकिन सिमी अग्रवाल के शो में रेखा ने इस खबर को खारिज किया था. रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है. वह साउथ इंडियन फिल्मों के एक्टर जेमिनी गणेशन और तेलुगु एक्ट्रेस पुष्पावली की बेटी हैं.  रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है. वह साउथ इंडियन फिल्मों के एक्टर जेमिनी गणेशन और तेलुगु एक्ट्रेस पुष्पावली की बेटी हैं. 






 






Comments