(अमन न्यूज़) जियो ने IUC चार्ज पूरी तरह खत्म किए जाने तक कॉलिंग के लिए अलग से चार्ज लेने का फैसला किया है. जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अब पैसे देने होंगे. जियो से जियो नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री रहेगी, लेकिन किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए यूजर्स को 6 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा. जियो ने कहा है कि अब से ग्राहकों को जियो से दूसरे नेटवर्क में कॉलिंग के लिए IUC टॉप-अप रिचार्ज करवाना होगा. अब तक केवल डेटा के लिए रिचार्ज कराना होता था और कॉलिंग और SMS की सेवा फ्री मिलती थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें टेलीकॉम सेक्टर में जियो की एंट्री 5 सितंबर 2016 को हुई थी. तब से लेकर अब तक कंपनी कॉलिंग की सेवाएं फ्री दे रही थी.
समझें IUC के बारे में
IUC यानी इंटरकनेक्ट यूजेस चार्ज को समझें तो दरअसल बात ये है कि किसी एक टेलीकॉम नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग करने पर ट्राई की ओर से तय की गई फीस का भुगतान कंपनी को करना पड़ता है. ऐसे में जिस नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में आउटगोइंग कॉल किए जाते हैं, उसे सामने वाले नेटवर्क को IUC फीस देना पड़ता है.
IUC ही है जियो के नए फैसले की वजह
चूंकि टेलीकॉम कंपनियों को एक दूसरे के नेटवर्क पर किए जाने वाले कॉल्स के आधार पर भुगतान करना होता है. ऐसे में अगर सभी नेटवर्क्स में कॉल की संख्या अगर बराबर हो तो भुगतान की रकम बराबर हो जाती है. लेकिन संतुलन तब बिगड़ता है जब एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर ज्यादा कॉल किए जाएं और केवल एक ही नेटवर्क को IUC चार्ज ज्यादा देना पड़े.
Comments