पहली बार जीत कर आए यह 5 युव



नई दिल्ली ( अमन न्यूज़ ) सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही ओर से पहली बार चुने गए कुछ सांसद पहले ही सत्र में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं. इन सांसदों के प्रदर्शन से साफ है कि आने वाले वक्त में संसद को कुछ और होनहार नेता मिलने वाले हैं.17वीं लोकसभा का पहला सत्र खत्म हो चुका है. इस पर कई अहम विधेयकों को संसद की मंजूरी मिली है. लोकसभा में पुराने दिग्गज नेताओं ने अपने मजूबत भाषणों से संसदीय परंपरा को मजबूत करने का काम किया तो कई युवा चेहरे ऐसे भी रहे जिनके प्रभावी संबोधन ने सबका दिल जीता. सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही ओर से पहली बार चुने गए कुछ सांसद पहले ही सत्र में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं. इन सांसदों के प्रदर्शन से साफ है कि आने वाले वक्त में संसद को कुछ और होनहार नेता मिलने वाले हैं.संसद में शानदार भाषण की जो सबसे ताजा मिसाल है, वह लद्दाख से भाजपा के सांसद जामयांग शेरिंग ने पेश की. उन्होंने जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल और धारा 370 को हटाने के विषय पर सदन के भीतर शानदार भाषण दिया. वह खुद लद्दाख से आते हैं. ऐसे में उन्हें वहां की स्थानीय दिक्कतों के बारे में ज्यादा पता है. शेरिंग का भाषण इतना प्रभावी रहा कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के इस युवा सांसद की तारीफ की. यही नहीं, सदन में गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत तमाम सांसदों ने शेरिंग का उत्साह बढ़ाया. स्पीकर ओम बिड़ला ने भी शेरिंग के भाषण को शानदार बताते हुए उनकी प्रशंसा की.



Comments