धाकड़: पावरफुल एक्शन अवतार में कंगना रनौत



मुंबई ( अमन न्यूज़ ) कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म धाकड़ का टीजर वीडियो आउट हो गया है. टीजर देखकर साफ है कि इस बार कंगना का पावरफुल एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. रजनीश राजी घई ने फिल्म का डायरेक्शन किया है. कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म धाकड़ का टीजर वीडियो आउट हो गया है. टीजर देखकर साफ है कि इस बार कंगना का पावरफुल एक्शन अवतार देखने को  मिलेगा. रजनीश राजी घई ने फिल्म का डायरेक्शन किया है. सोहिल मकलाई फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये मूवी 2020 में दिवाली पर रिलीज होगी.45 सेकेंड के टीजर वीडियो में आग और गोलियों की आवाज से भरे डार्क सीन्स देखने को मिल रहे हैं. आग की लपटों के बीच कंगना किसी को बंदूक की गोलियों से भून रही हैं. कंगना खून से सनी नजर आ रही हैं. चेहरे पर गुस्सा और निडर अंदाज, कंगना का एक्शन अवतार रौंगटे खड़ा कर देगा.बता दें कि कंगना रनौत उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जिन्हें अपने कैरेक्टर के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है. इस फिल्म में ये साफ देखने को मिल रहा है.



Comments