भारत को चाहकर भी नुकसान नहीं पहुचा पाएगा पाक


नई दिल्ली (अमन न्यूज़ ) पाकिस्तान का भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार और कूटनीतिक रिश्तों को खत्म करने के फैसले से भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है बल्कि इससे गंभीर संकट से जूझ रही पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था जरूर बैठ सकती है. इसके पीछे वजह साफ है- पाकिस्तान भारत के व्यापारिक साझेदारों की सूची में बहुत ही नीचे आता है.पाकिस्तान व्यापारिक नजरिए से भारत के लिए कितनी अहमियत रखता है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि भारत के व्यापारिक साझेदार देशों की सूची में पाकिस्तान का नंबर 28वें नंबर पर आता है.2018-19 में भारत-पाक का कुल व्यापार भारत के कुल व्यापार का मुश्किल से 0.1 फीसदी था. 2018-19 में भारत ने पाकिस्तान को 2.06 अरब का निर्यात किया जबकि आयात केवल 0.49 अरब डॉलर का ही किया. भारत पाकिस्तान से खनिज, फल, नमक, सल्फर, चूना पत्थर, लेदर जैसी वस्तुएं मंगाता है और पाकिस्तान को केमिकल्स, प्लास्टिक, पेंट और मशीनरी बेचता है.


Comments