Skip to main content
बेयर संग PM मोदी की बातचीत

- नई दिल्ली ( अमन न्यूज़ ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल के चर्चित शो मैन vs वाइल्ड में नजर आने वाले हैं. शो में वह होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ जंगलों में घूमते और इस दौरान सर्वाइवल ट्रिक्स व देश-दुनिया के बारे में बात करते नजर आएंगे. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल के चर्चित शो मैन vs वाइल्ड में नजर आने वाले हैं. शो में वह होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ जंगलों में घूमते और इस दौरान सर्वाइवल ट्रिक्स व देश-दुनिया के बारे में बात करते नजर आएंगे. डिस्कवरी ने शो से जुड़ा प्रोमो वीडियो आज तक के साथ साझा किया है. इसमें बेयर ग्रिल्स के आने वाले शो से जुड़ी तमाम जानकारियां सामने हैं.बता दें कि बेयर का शो दुनिया भर में लोकप्रिय है. पीएम नरेंद्र मोदी वाले एपिसोड को डिस्कवरी चैनल की फ्रीक्वेंसी पर 180 देशों में दिखाए जाने की तैयारी है. मोदी से पहले इस शो में बराक ओबामा जैसे दिग्गज नेता भी नजर आ चुके हैं. मोदी भारतीय राजनीति में पहले ऐसे कद्दावर नेता होंगे जो इंटरनेशनल शो में नजर आएंगे. पीएम मोदी से पहले कोई भारतीय एक्टर या राजनेता बेयर के शो पर नहीं दिखा है.
Comments