Real me X ने दी K 20 को मात?







अमन न्यूज, संवाददाता

“किल दी हाइप” हाल ही में लॉन्च हुआ redmi के 20 और K 20 प्रो, भारत में बहुत समय के बाद आखिर आ ही गया ,और जैसा कि बाहरी देशों में देखा जा रहा था, इन फोन्स से भारतीय ग्राहकों को काफी उम्मीद भी थी, इन फोनों के दमदार स्पेसिफिकेशंस से तो ग्राहक भी खुश हुए ,लेकिन कीमतों से हैं ज़रा निराश।

K20 को लॉन्च किया 22000/- की शुरुआती कीमतों से जबकि K 20 प्रो को लॉन्च किया गया 28000 की शुरुआती कीमतों से। आइए जानते हैं आखिर क्या है? इन फोनों की खासियत ,K20 आता है शानदार 48 प्लस 12 प्लस 8 मेगापिक्सल्स कैमरा के साथ और साथ ही इसमें है स्नैप ड्रैगन 730. जो भारत में हुआ पहली बार किसी फोन में यूज, साथ ही इसमें है 20 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा इसके अलावा इसमें मिलती है गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन इसका डिजाइन भी है काफी आकर्षित लेकिन दाम से होंगे आप काफी निराश। आइए जानते हैं अगर आपका बजट है 20000 से कम और आपको चाहिए के 20 की टक्कर का एक स्मार्टफोन तो निराश ना हो हमारे पास है एक बेहतरीन फोन का विकल्प। रियल मी X इस फोन में है काफी शानदार फीचर्स और कीमत भी है आपके बजट में ।

Redmi K20


Real me x


 

 आइए जानते हैं इस फोन की कुछ खासियत

इस फोन में आता है शानदार 48 प्लस 5 मेगापिक्सल्स रियर कैमरा, 6.5 इंचेज की शानदार अमोलेड डिस्पले, 16 मेगापिक्सल पॉप अप कैमरा, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्नैप ड्रैगन 710 प्रोसेसर। इसकी कीमत है 17000 4GB और 128GB वेरिएंट के लिए और 8GB 128GB है 20000 के लिए और यह है K 20 का बेस्ट Competitor और दूसरी ओर K 20 प्रो देखा जाए तो है तो दमदार, लेकिन इसको टक्कर देने को है ASUS 6Z और वनप्लस 7 अब देखा जाए तो K 20 प्रो  कीमत और फीचर्स में है दमदार लेकिन रेडमी फैंस है के 20 की कीमतों से काफी निराश और यह हो सकता है कि रेडमी फैंस कर जाएं शिफ्ट रियल मी X की ओर ।

ऐसे में देखा जाए तो रियल मी बनता दिख रहा है ग्राहकों के लिए एक भरोसेमंद दावेदार और यह रेडमी और सैमसंग जैसी कंपनियों के लिए बना भविष्य के लिए खतरा।

 

 


 



 



 





 




Comments