फेस ऐप एप्लिकेशन, कितना सही कितना गलत?


अमन न्यूज, संवाददाता

फेस ऐप एक मोबाइल एप्लिकेशन  जो कि एक रशियन कंपनी ने बनाया हैं। इस ऐप को आप  प्लेस्टोर और आईओएस पर डाउनलोड कर सकते हैं। यह जनवरी 2017 में लांच हुआ था पर इस ऐप को भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलरिटी इस साल मिली जहां हर आयु का व्यक्ति चाहे वो बच्चा हो या बुड़ा इसे इस्तेमाल करने लगे।

यह ऐप एक एडिटिंग ऐप जिसमें आप ६० साल में कैसे लगोगे या लग सकते देख सकते हो । इस ऐप में और भी बहुत सारे अलग अलग एप्लिकेशन हैं। इस ऐप को अभी तक १५० से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है। यह ऐप १२१ देशों में टॉप रैंक ऐप में से एक है। इस ऐप को दुनिया भर के सेलिब्रिटी ने इस्तेमाल किया और सोशल मीडिया पर अपनी फोटो अपलोड की।  फेस ऐप का ट्रेंड भारत में बॉलीवुड सेलिब्रिटी द्वारा ट्रेंड में आया। चाहे वह क्रिकेटर हो या बॉलीवुड वाले इसे ऐप हर शख्स ने इस्तेमाल किया। इस ऐप ने सोशल मीडिया पे धूम मचा रखी हैं। इस ऐप की एलजीबीटी लोगो ने भी काफी प्रशंसा की है। इसमें एक एप्लिकेशन है जिसमें आप जेंडर भी बदल सकते हैं।

२०१९ में इस ऐप को काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा चाहे वो सोशल मीडिया द्वारा या प्रेस के द्वारा । आलोचना का मुख्य कारण है यूजर्स की प्राइवेसी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि ऐप से आपकी प्राईवसी पे खतरा हो सकता  है। आपकी फोन की डिटेल्स फेस ऐप की कंपनी यूज कर सकती है। ज्यादातर लोग टर्म एंड कंडीशन नहीं पढ़ते हैं और डायरेक्ट अप्लाई कर लेते हैं जो कि बहुत गलत बात है। फेस ऐप ही नही बल्कि कोई भी ऐप जब भी आप डाउनलोड करें तो उसकी टर्म एंड कंडीशन पड़ कर ही अप्लाई  करे।

 

 

Comments