कतर, अमन न्यूज
फीफा वर्ल्ड कप खेलना भारतीय फुटबाल टीम के लिए सालों का सपना है। आज तक कभी भारत फीफा वर्ल्ड कप नहीं खेला है पर शायद 2022 में यह सपना पूरा हो सकता है। कतर में होने वाले 2022 फीफा वर्ल्ड कप के एशियाई क्वालीफायर और एएफसी एशियन कप के लिए भारतीय फुटबॉल टीम को ओमान, एशियाई चैंपियन कतर,अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। यह क्वालीफायर 2023 में होने वाले एशियन कप के लिए भी है जो कि चीन में है।
भारतीय टीम के कोच इगोर स्कीमाच ने इन बड़े मैचों के बारे में बताया है कि हमारी युवा टीम के लिए यह एक बहुत बड़ी चुनौती है और सभी टीम इस ग्रुप में बहुत मजबूत है। पर भारतीय टीम किसी को हल्के में नहीं लेगी । ना केवल एक टीम बल्कि हम आदर के साथ भी सारे मैचों को खेलेंगे। कोई भी टीम ना बड़ी है ना छुट्टी है सबको हम बराबरी का लेकर चलेंगे।
उनके कोच और पूरे भारत की जनता ने उम्मीद जताई है कि टीम इस बार क्वालीफाई करेगी और काफी आगे तक भी जाएगी भारत को एक मजबूत टीम बनने के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी को और फुटबॉल अथॉरिटी को अधिक से अधिक टूर्नामेंट खेलने होंगे ताकि वह मजबूत टीम बन सके। अथॉरिटी को उन पर खर्चा करने की भी काफी जरूरत है ताकि उनके इक्विपमेंट्स आ सकी और उनकी खेल में रुचि बन सके। भारत में हर खेल को एक समान सम्मान देना चाहिए चाहे वह फुटबॉल हो या क्रिकेट । फुटबॉल जो कि हमारा राष्ट्रीय खेल है इनको ज्यादा मान्यता नहीं दी जाती है तो अथॉरिटी को यह रिस्पांसिबिलिटी है कि वह हर खेल को एक समान सम्मान दें ताकि भारत हर खेल में आगे बढ़ सकें।
Comments