गुप्ता परिवार की शाही शादी के बाद अब उत्तराखंड का औली आखिरकार फिर से साफ सुथरा हो गया है. इसके लिए करीब तीन करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं जिससे यहां लगा कूड़ों का अंबार साफ किया गया है
दरअसल, शादी के बाद नैनीताल हाइकोर्ट नें गुप्ता बंधुओं से तीन करोड़ रुपये जमा करा लिया था. इतना ही नहीं हाईकोर्ट द्वारा जिला मजिस्ट्रेट चमोली को ऑब्जर्वर भी बनाया गया था.
इसके बाद पिछली 23 तारीख से जिलाधिकारी चमोली की देखरेख में सफाई अभियान भी शुरू कर दिया गया था. इस सफाई अभियान के बाद 300 टन से ज्यादा जैविक-अजैविक कूड़ा यहां से एकत्र कर नगर पालिका के सेंटर में एकत्रित किया गया है जहां से उसे रीसाइक्लिंग के लिए हरिद्वार भेजा जाएगा.
गुप्ता परिवार के प्रतिनिधि का कहना है कि शादी के शुरू होने से पहले ही हमने यह कहा था कि औली को पहले की तरह साफ-सुथरा किया जाएगा और हमने माननीय न्यायालय के आदेशों का पूरी तरह से पालन भी किया है.
साफ़ सफाई के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बात को लेकर हम खुश हैं कि इतनी बड़ी शादी यहां होने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से स्थानीय लोगों का फायदा होगा.बता दें कि इसी जून महीने में 18 से 22 तारीख के बीच तक औली में गुप्ता बंधुओं के दो बेटों की शादी हुई थी. इसके बाद से ही यहां लगातार कूड़े के ढेर लगे होने की खबरें मिल रही थीं.
Comments