मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद गिरफ्तार


मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान पुलिस ने लाहौर में गिरफ़्तार कर लिया है। हाफ़िज़ सईद को गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया। पंजाब पुलिस का आतंकवाद – रोधी विभाग (पाकिस्तान) ने लाहौर से हाफ़िज़ सईद को उस समय गिरफ्तार किया जब वह गुजरावला जा रहा था। हाफ़िज़ सईद के ख़िलाफ़ लगभग 23 आतंकी मामले हैं। हाफ़िज़ के ख़िलाफ़ आतंकी संस्था लश्करे तैयबा को फंड पोहचाने के भी मामले दर्ज हैं। 





पाकिस्तान कि सरकार पर वित्तीय कारवाई कार्य बल का आतंकवादियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का पहले से ही दबाव है। मुंबई हमले में लगभग 174 लोगों ने अपनी जान गवाई थी जब पाकिस्तान के 10 आतंकियों ने मुंबई के भिन्न – भिन्न इलाकों में गोलीबारी व धमाके किए थे। उस हादसे को हुए लगभग 10 साल हो गए है और अभी भी लोगों के मन में उस हादसे को लेकर दर व उदासी बनी हुई है। हर साल 26 नवंबर को इस हादसे पर शोक व्यक्त किया जाता है।

 इसी साल जून में वित्तीय कारवाई कार्य बल ने पाकिस्तान को अक्टूबर तक का समय दिया ताकि पाकिस्तान साबित कर सके कि उसने फैलते आतंकवाद से निपटने के अपने प्रयासों में सुधार किया है। अमेरिका ने हाफ़िज़ सईद के ख़िलाफ़ सबूत देने के लिए $10 मिलियन का इनाम देने की घोषणा की है। 





Comments