कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार दोपहर 12 बजे अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। सिद्धू ने ट्विटर पर इस्तीफा नामा शेयर किया जो कि उन्होंने 10 जून को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लिखा था।अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि सिद्धू ने इस्तीफ़ा क्यू दिया।पिछले महीने, सिद्धू को मुख्यमंत्री द्वारा स्थानीय सरकार और पर्यटन और संस्कृति के विभागो से हटा दिया गया था और नई और नवीकरणीय ऊर्जा का पोर्टफोलियो सौंपा गया था।फेरबदल के तुरंत बाद से ही सिद्धू की पार्टी से कोई बातचीत नहीं हुई थी।
पंजाब के मुख्यमंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तनाव व गरमा- गर्मी बनी हुई है जब से सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ समारोह से लौटे हैं।सिद्धू ने वहां के सेना प्रमुख को गले लगाया था जिसको लेकर उनकी काफ़ी आलोचना की गई।साथ ही साथ हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को टिकट ना मिलने पर अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच गरमा गरमी बनी रही है।अब ये जानना ज़रूरी होगा कि आखिर सिद्धू के इस्तीफ़े की वज़ह क्या है।
Comments