हिमा दास ने महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक








भारतीय धावक हिमा दास ने एक और कारनामा कर डाला है। हिमा दास ने हाल ही में हुए कलांदो मेमोरियल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। शनिवार को हुई रेस में काफ़ी देशों कि महिलाओं ने भाग लिया। हिमा दास ने 23.43 सेकेंड में रेस पूरी की और पहले पायदान पर रही। इस हफ्ते ही उन्होंने दूसरी हुई प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण पदक और जीते हैं और 1 ही हफ़्ते में 3 स्वर्ण पदक जीतने का कारनामा कर डाला है। पोलैंड में हुई पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में उन्होंने 200 मीटर रेस 23.65 सेकेंड में ख़तम करके स्वर्ण पदक जीता और 8 जुलाई को हुए पोलैंड में हुए कुंटो एथलेटिक्स टूर्नामेंट में 200 मीटर की रेस में 23.97 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें काफ़ी सराहा गया। केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने भी उनकी काफ़ी सराहना की। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उनको बधाई दी। साथ ही साथ नेशनल रिकॉर्ड होल्डर मोहम्मद अनस ने 400 मीटर रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने रेस 45.21 सेकेंड में ख़तम की।

हिमा दास का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत समय 23.10 सेकेंड है, जो उन्होंने पिछले साल बनाया था। हालांकि पिछले कुछ दिन पहले हिमा अपने पीठ दर्द से झूंझ रहीं थी फ़िर भी उन्होंने एक दमदार वापसी की है। 9 जनवरी 2000 को असम के राज्य नागाव ज़िले में हिमा दास का जन्म हुआ। उनके पिताजी खेती किया करते थे। हिमा दास की माताजी गृहणी हैं। हिमा के 5 भाई और बहन है। हिमा पैसों की तंगी कि वज़ह से पढ़ाई पूरी नहीं कर सकी। 2017 में गुवाहाटी के एक कैंप में हिमा ने हिस्सा लिया जहां पर उनकी मुलाक़ात एक एथलेटिक्स के कोच से हुई और वहीं से हिमा की सफ़लता का सफ़र शुरू हुआ।

 

 


 



 



 





 




Comments