बारिश के दौरान कोई न हो हादसा हो इसके लिए ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे पर मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) को जर्जर पुलो के मरम्मत का जिम्मा सौपा गया था. जानकारी के मुताबिक एमएमआरडीए ने मुंबई के ईस्टर्न एक्सप्रेस पर स्थित 11 फुट ओवर ब्रिज की मरम्मत करने का निर्णय लिया था.
बारिश के दौरान कोई न हो हादसा हो इसके लिए ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे पर मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) को जर्जर पुलो के मरम्मत का जिम्मा सौपा गया था. जानकारी के मुताबिक एमएमआरडीए ने मुंबई के ईस्टर्न एक्सप्रेस पर स्थित 11 फुट ओवर ब्रिज की मरम्मत करने का निर्णय लिया था.
इन जगहों पर होनी है फुट ओवर ब्रिज की मरम्मत
जिन स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज की मरम्मत होनी है वे है-पोस्टल कॉलोनी (चेंबूर), नालंदा (घाटकोपर), गोदरेज सोप, विक्रोली गांव, कांजूर गांव, भण्डुप गांव, मुलुंड टोलकाक, प्रियदर्शिनी, गोदरेज बॉयस, विक्रोली प्रवीण होटल, टूगर नगर.
Comments