दूसरी जाति के लड़के से लव मैरिज की, तो परिजनों ने मार डाला


ग्रेटर नोएडा में कलयुगी परिवार ने अपनी ही बेटी का कत्ल सिर्फ इसलिए कर दिया कि उसने अपने परिवार की मर्जी के बिना दूसरी जाति के लड़के से शादी कर ली थी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी परिवार फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.



राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां कलयुगी परिवार ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर दूसरी जाति के लड़के से लव मैरिज कर ली थी. मृतक महिला के पति सुनील ने बताया कि उनकी पत्नी निशा को उसके मायके वाले काफी समय से बहला-फुसलाकर घर बुला रहे थे, जिसके बाद कुछ दिन पहले ही निशा अपने मायके वालों के पास मिलने गई थी.


सुनील ने आरोप लगाया कि जब निशा अपने मायके वालों से मिलने उनके पास गई, तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. निशा की हत्या करने के बाद उसके मायके वाले फरार हो गए. वहीं, इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही सुनील की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


बताया जा रहा है कि निशा के मायके वाले ग्रेटर नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र के दुस्तमपुर गांव में रहते हैं. निशा ने सुनील के साथ लव मैरिज कर ली थी, जिससे उसके मायके वाले नाराज थे. सुनील दूसरे गांव का रहने वाला है. आरोप है कि सुनील से लव मैरिज करने की खबर सुनने के बाद से मायके वाले निशा को सबक सिखाना चाहते थे. झूठी शान की खातिर अपनी ही बेटी का कत्ल करने का यह मामला पहला नहीं है.


इससे पहले पिछले महीने मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आ चुका है. इंदौर में एक नाबालिग भाई ने अपनी गर्भवती बहन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बताया जा रहा था कि बहन ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर दूसरी जाति के लड़के के साथ लव मैरिज कर ली थी. इससे पूरा परिवार खफा था. बताया जा रहा है कि युवती 6 महीने की गर्भवती थी.


 



Comments