डोनाल्ड ट्रंप के विवादित ब्यान पर भारत में मचा हड़कंप


अमेरिका, अमन न्यूज़


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान ने पूरे भारत में हड़कंप मचा दी है। सोमवार को हुए जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन में ट्रंप ने बयान दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कश्मीर मामले को सुलझाने की मदद मांगी है। इस बयान के तुरंत बाद ही भारत में इसे खारिज करते हुए सफाई दी कि प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा कोई आग्रह नहीं किया है और यह कश्मीर मामला भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मामला है। 


ट्रंप के बयान के कारण वर्ष उनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी की गई। साथ ही साथ अमेरिकी पत्रकारों ने भी उनके बयान की काफी निंदा की। 'द वॉशिंगटन पोस्ट' की एक रिपोर्ट में कहा गया, “ट्रंप ने हद दर्जे की राजनयिक भूल की है। भारत के साथ व्यापार युद्ध के बाद कश्मीर मामले पर उनकी भूल एक अहम देश को और विमुख कर देगी, जिसकी मित्रता कि अमेरिका को चीन के उदय से मुकाबला करने के लिए आवश्यकता है"। 


अमेरिका के एक समाचार पत्र ने कहा,” अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर मामले पर बयान देकर अमेरिका और भारत की दोस्ती बिगाड़ रहे हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्रंप के बयान को सिरे से ख़ारिज किया है कि मोदी ने ट्रंप से इस प्रकार की कोई मदद नहीं मांगी है। भारत और पाकिस्तान के बीच 1972 के सिमला समझौता और 1999 का लाहौर घोषणापत्र इस बात पर बल देती है कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मुद्दा है। 

Comments