दिल्ली सरकार ने अधिकृत कालोनियों के लिए 500 करोड़ रूपये किए जारी


नई दिल्ली, अमन न्यूज(संवाददाता) 

हाल ही में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में अधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के 500 करोड रुपए जारी किए हैं । उनका स्थायी घरों में रहने का सपना अब पूरा हो जाएगा। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने राजधानी की सभी कच्ची कॉलोनियों को जल्द ही अधिकार देने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सभी कच्ची कॉलोनियों को अधिकार देने का फेसला लिया जाएगा | दिल्ली सरकार के इस प्रस्ताव को केंद्र की मंजूरी के बाद दिल्ली में 1,797 अधिकृत कॉलोनियों के मकानों की रजिस्ट्री का काम शुरू हो जाएगा।

 केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस संबंध में दिल्ली सरकार के एक प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है। नवंबर 2015 में केंद्र सरकार को इस संबंध में भेजे गए प्रस्ताव पर दिल्ली सरकार को बुधवार को जवाब प्राप्त हुआ। इसमें केंद्र की ओर से भेजी गई प्रतिक्रया काफी सकारात्मक है ,हालाकि केंद्र सरकार ने फेसला लेने में काफी वक्त लगा दिया, पर देखा जाए तो दिल्ली वासियों के लिए ये काफी अच्छा फैसला हैं 

 देर से ही सही दिल्ली में चूनाव से पहले दिल्ली क्षेत्र के मुख्य दिक्कतों का तो कम होना लगभग तय है |

Comments