मुम्बई, अमन न्यूज(संवाददाता) अगले महीने भारतीय क्रिकेट टीम करेगी वेस्टइंडीज का दौरा । इस दौरान भारतीय टीम खेलेगी 3 t20 ,3 odi और दो टेस्ट मैच, पिछले ही हफ्ते बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने किया तीनों टीम्स की अनाउंसमेंट। ओड़िया की टीम है कुछ इस प्रकार:- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा कुलदीप यादव , यूज़वेंद्र चहल ,केदार जाधव ,मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी। देखा जाए तो शिखर धवन आ रहे हैं वर्ल्ड कप के बाद चोट से वापस और श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे अपनी दमदार प्रदर्शन के बल पर भारतीय टीम में जगह बना रहे हैं, खलील अहमद भी कर रहे हैं लंबे अरसे के बाद वापसी और नवदीप सैनी कर सकते हैं भारतीय टीम के लिए पहली बार डेब्यू। T20 स्क्वाड है कुछ इस प्रकार :- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर ,मनीष पांडे, कुणाल पंड्या ,रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद ,दीपक चहर, नवदीप सैनी इसमें भी राहुल और दीपक चाहर ब्रदर्स और नवदीप सैनी को मिल रहा है भारतीय टीम में खेलने का पहली बार मौका वॉशिंगटन सुंदर कर रहे हैं काफी समय के बाद वापसी भारतीय टेस्ट स्क्वाड है कुछ इस प्रकार:- विराट कोहली ,अजिंक्य रहाणे ,मयंक अगरवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा ,हनुमा विहारी ,रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन ,रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव। टेस्ट मैच के लिए शिखर धवन को नजरअंदाज किया गया और बहुत समय के बाद रिद्धिमान साहा चोट से वापसी कर रहे हैं । प्रेस कॉन्फ्रेंस में रायडू के बारे में भी जिक्र किया गया, शुभ्मन गिल को भी करना पड़ेगा अभी अपनी बारी के लिए इंतजार। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने हार का सामना किया था जिसके बाद अब वेस्टइंडीज दौरे से दर्शकों को काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी। उम्मीद करते हैं कि भारत वेस्टइंडीज में बेहतरीन प्रदर्शन करेगा और वेस्टइंडीज की टीम को क्लीन स्वाइप कर अपना विजय रथ दोबारा कायम करेगा। |
Comments