भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में बजट २०१९ पेश किया। बजट पेश होने के बाद से ही चर्चा के घेरे में रहा। बजट काफी साधारण सा रहा और आम आदमी को फिर से निराश होना पड़ा। विरोधी पार्टी के नेताओं ने बजट की काफ़ी आलोचना की। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोमवार को पार्लियामेंट सत्र में बजट की आलोचना की और खामियां गिनवाई। उन्होंने जीडीपी की बात करते हुए कहा कि जीडीपी का ज़िक्र बजट में केवल 1 बार हुआ है और साथ ही साथ उन्होंने सरकार पर जीडीपी की बड़त के आंकड़ों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप भी लगाया।
सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा था कि 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हो जाएगी। थरूर ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि आम आदमी के लिए जीडीपी ज़्यादा महत्वपूर्ण है ना कि 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था। साथ ही साथ उन्होंने वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट पेश की, जिसके डाटा के मुतबिक़ भारत कि पर कैपिट् इनकम काफी नीचे है। थरूर ने साथ ही साथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केरल में हुए बाढ़ के पीड़ितों के पुनर्वास के संदर्भ में बजट में कुछ भी नहीं है। शशि थरूर केरल में थिरुवनंतपुरम के के MP है।
Comments