15 हज़ार के बजट में क्या है आप के लिए बेहतर विकल्प क्या है? हाल ही में अगर भारतीय बाज़ार में देखे तो आज हमारे पास विकल्प तो बहुत है लेकिन क्या रहेगा आपके लिए सही आइए जानते है। हाल ही में लांच हुआ रियल मी एक्स और वीवो Z 1 प्रो दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बाज़ार में आकर तहलका मचा दिया। ऐसे में आइए एक बार नज़र डालते हैं कि क्या क्या और विकल्प है आपके लिए मिड रेंज सेगमेंट में। रेडमी नोट 7 प्रो :- यह फोन काफ़ी समय से इस सेगमेंट की लीड कर रहा था और आज भी यह दमदार टक्कर दे रहा है। इसकी मुख्य खूबियां देखी जाए तो। उनमें आएगा सबसे पहले इसका दमदार 48 मेगा पिक्सल कैमरा जो दिन में शानदार फोटोग्राफी के लिए मशहूर है। साथ ही साथ इसकी पावरफुल बैटरी और शानदार प्रॉसेसर स्नैपड्रेगन 660 A1 है। यह भी एक अच्छा अल्ल राउंड ऑप्शन है। लेकिन इसमें फास्ट चार्ज का सपोर्ट नहीं है। इस फोन की कीमत है 13,999/- । रियल मी 3 प्रो :- पिछले ही अप्रैल में लॉन्च हुआ यह फोन भी है एक अच्छा विकल्प। इसकी खासियत देखी जाए तो इसमें है शानदार 16+5 रियर कैमरा और 25 मेगा पिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ ही ये है एक शानदार विकल्प। और इसमें है फास्ट चार्ज का भी है सपोर्ट। अब इन फोन्स को टक्कर देने आ गए है दो दमदार खिलाड़ी वीवो Z1 प्रो और रियल मी एक्स वीवो Z 1 प्रो आता है ट्रिपल कैमरा 16 + 8 + 2 मेगा पिक्सल प्राइमरी+डेप्थ सेंसिंग और वाइड एंगल। साथ ही साथ इसमें है 5000 mah की शानदार बैटरी। 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन और 32 मेगा पिक्सल का पिन्होल कैमरा प्रॉसेसर में भी है ये दमदार। पहली बार स्नैप ड्रैगन 712 के साथ आया है। उसके अलावा अगर आप चाहते है एक फ्लैगशिप फोन तो रियल मी एक्स है एक जबरदस्त ऑप्शन। इसमें है पॉप अप कैमरा और साथ ही शानदार डिजाइन। मेरे हिसाब से अगर आप ढूंढ़ रहे है एक एल राउंडर फोन तो जाइए वीवो Z 1 प्रो के साथ बेस्ट कैमरा फोन के लिए जाए red मी नोट 7 प्रो के साथ। आखिर में अगर आप है एक सैमसंग लवर तो M30 है बेस्ट। |
Comments