132 गांव में पिछले तीन महीने में नहीं हुआ एक भी बालिका का जन्म


उत्तराखंड, अमन न्यूज(संवाददाता)

जहां एक तरफ तो केंद्रीय सरकार बड़ी ज़ोर शोर से”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना को बढ़ावा दे रही है वहीं दूसरी तरफ एक चौंका देने वाला आंकड़ा सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर काशी जिले के 132 गांव के पिछले तीन महीने के जन्म के आंकड़े बताते है कि इन गांव में पिछले 3 महीनों से एक भी बालिका का जन्म नहीं हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक इन 132 गांव में पिछले 3 महीनों में 216 बच्चों ने जन्म लिया और चौंकाने वाली बात ये है कि उनमें से एक भी बालिका नहीं थी। 

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा, “ हमने ऐसे क्षेत्रों की पहचान की है जहां पर बालिकाओं की संख्या शून्य या कम है। हम इन क्षेत्रों की निगरानी कर रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि इसके पीछे का मुख्य कारण क्या है। उन्होंने “आशा” कर्मचारियों के साथ एक आपातकालीन मीटिंग रखी जिसमें उन्होंने इन सभी क्षेत्रों में निगरानी रखने एवं रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया है। 

समाज सेवक कल्पना ठाकुर ने बताया कि, “ पिछले तीन महीनों में एक भी बालिका का जन्म नहीं होना महज़ एक इत्तेफ़ाक़ नहीं हो सकता, ये ज़रूर कन्या भ्रूण हत्या का मामला है और इससे साफ़ पता चलता है कि सरकार एवं कर्मचारी अपना काम सही से नहीं कर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार शिव सिंह ठंवाल ने भी इस चीज़ को लेकर निंदा जताई है और साथ ही साथ सरकार की आलोचना भी की। 

 

 

Comments