उत्तर कोरिया की सरजमीं पर डोनाल्ड ट्रंप के कदम

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन से मुलाकात की. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन के साथ उत्तर कोरिया पहुंचे. इसके साथ ही उत्तर कोरिया की सरजमीं पर कदम रखने वाले डोनाल्ड ट्रंप पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं.



अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन से असैन्य क्षेत्र में मुलाकात की. इसके बाद किम जोंग उन के साथ डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया की सरजमीं पर कदम रखा. इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ऐसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं, जिसने उत्तर कोरिया की सरजमीं पर कदम रखा. इतना ही नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किन जोंग उन को व्हाइट हाउस में आने का न्यौता भी दिया. इस दौरान ट्रंप ने उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की तारीफ भी की. फिलहाल दोनों नेता आपस में बातचीत कर रहे हैं. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए-इन से मुलाकात की और द्विपक्षीय बातचीत की.


Comments