ट्रंप के बाद पुतिन-जिनपिंग के साथ की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान के ओसाका में हैं. यहां प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. पीएम मोदी ने जापान-अमेरिका-भारत की बैठक में हिस्सा लेने के बाद BRICS देशों के साथ भी बात की. अपनी मुलाकात के दौरान उन्होंने व्यापार, आतंकवाद का मुद्दा उठाया. शुक्रवार को भी प्रधानमंत्री कई बड़े नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.






  • जापान के ओसाका में जी-20 समिट की शुरुआत

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हुई मुलाकात

  • दोनों नेताओं ने व्यापार, आतंकवाद और ईरान के मुद्दे पर बात की

  • शी जिनपिंग-व्लादिमीर पुतिन से भी मिले पीएम मोदी


 


जापान के ओसाका में रूस और चीन के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता की. इस ग्रुप को RIC ग्रुप कहा जाता है. बैठक में नरेंद्र मोदी, शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन मौजूद हैं.




 

Comments