प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, कहा- यूपी में खुलेआम घूम रहे अपराधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं. एक के बाद एक अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. मगर उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही.'


कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर करारा हमला बोला है. बढ़ते अपराध के लिए योगी सरकार पर हमलावर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं. एक के बाद एक अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. मगर प्रदेश की भाजपा सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही.


साथ ही प्रियंका गांधी ने सुल्तानपुर में युवक की हत्या, जेल में कैदी के पिस्टल लहराने की घटना और 16 साल की किशोर से गैंगरेप की घटना का भी जिक्र किया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए राज्य में विभिन्न आपराधिक घटनाओं की खबरों वाले एक कोलाज की तस्वीर भी पोस्ट की. यह पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस महासचिव ने उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए योगी सरकार पर हमला बोला है.


उन्होंने पिछले सप्ताह सरकार पर सूबे में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर सवाल दागा था. गौरतलब है कि प्रियंका ने पिछले दिनों भी ट्वीट कर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए योगी सरकार पर निशाना साधा था. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा था कि मासूमों के साथ दरिंदगी की जा रही है, लेकिन सत्ता के राग दरबारियों की आंखों को कुछ नहीं दिख रहा. उन्होंने सवालिया लहजे में लिखा था कि आखिर कब प्रदेश सरकार औरतों और बच्चियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेगी?


गौरतलब है कि प्रदेश के अलीगढ़ और कई अन्य जिलों में मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं सामने आई थीं. इसके अलावा हत्या जैसी जघन्य वारदातों में भी इजाफा हुआ है. इसके कारण बैकफुट पर आई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर कड़े-कदम उठाने के निर्देश दिए थे. सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों से फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने और एंटी रोमियो दस्ते को सक्रिय करने को कहा था.





 




Comments