जख़्मी हालत में बात करते हुए एक लड़का-लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग लिख रहे हैं कि उनकी ऐसी हालत करने वाले 'मुसलमान' हैं. ये उसी वीडियो का स्क्रीनशॉट है.
खून से भीगी सफेद बनियान. गरदन और कंधे से निकलता हुआ खून. साथ में सलवार-कमीज पहने एक लड़की. उसके भी शरीर पर खून. लड़का कह रहा है – कहीं कोई सुनवाई नहीं है सर.
ये एक वायरल वीडियो का कॉन्टेंट है. इसे हिंदू-मुसलमान ऐंगल से काफी शेयर किया जा रहा है. शेयर करने वाले ज्यादातर लोग इसे एक मुसलमान के हाथों हिंदुओं पर हुआ अपराध बता रहे हैं.
क्या है इस वीडियो में?
ऊपर हम बता चुके हैं. जख़्मी हालत में एक लड़का-लड़की दिखते हैं. बातचीत से लगता है, दोनों भाई-बहन हैं. दोनों के शरीर से खून बह रहा है. लड़की बार-बार गिरने को हो रही है, लड़का उसे पकड़कर संभाल रहा है. इन दोनों की किसी से बात हो रही है. जिससे बात हो रही है, वो दिख नहीं रहे. कैमरे के दूसरी तरफ हैं. बातचीत से लगता है, उनमें पुलिस के भी लोग हैं. बातचीत कुछ यूं है-
लड़का- यहां कोई सुनवाई नहीं है सर.
सामने वाला आदमी- ए यार, तुम्हारा मेडिकल हो जाएगा यार.
लड़का- हमारा मेडिकल, पहले लिखो हमारा रिपोर्ट.
आदमी- लिखकर लाओगे न रिपोर्ट.
लड़का- हम लिखकर लाऊं सर?
आदमी- किसने मारा भैया आपको?
लड़का- (पीछे की तरफ मुड़कर जाते हुए) जो आप लोग बताए, वही करेंगे. सर, इसकी (लड़की की तरफ इशारा करते हुए) हालत देख लो. हमरे घरवाले मर रहे हैं. आप अगर सिपाही हों, तो भेज दो वहां थोड़ा. (फिर लड़की को संभालते हुए रोता है)
आदमी- जाओ, जाओ. (फिर दूसरी आवाज़) किसने मारा?
लड़का- इस्लाम, युनूस (फिर किसी और का भी नाम लेता है, जो समझ नहीं आता) दो चक्कर केस हो चुके हैं सर, लेकिन पुलिस थाना नहीं आए हैं सर.
आदमी- FIR लिखाओ यहां थाने पर, महींगवा चौकी पर.
लड़का- सर, काहे लिखवाई? हमार बहिन मरी जा रही है
आदमी- तुम इसका पहले मेडिकल कराओ, जाओ.
लड़का- सर, अभी हमरा घरवाले आ जाएं तब हम जाएंगे.
शेयर करने वाले क्या लिख रहे हैं?
ये बहुत सांप्रदायिक लाइन पर शेयर हो रही है. ज्यादातर शेयर करने वालों का अंदाज ऐसा है कि देखो इन 'मुसलमानों' को! देखो, ये 'मुसलमान' क्या कर रहे हैं! कुछ लोग तो सीधे-सीधे 'मुसलमान' लिख रहे हैं. बाकी कुछ ऐसे भी हैं, जो वीडियो में सुनाई देने वाले 'मुसलमानी' नामों को हाईलाइट करते हुए लिख रहे हैं. ऐंगल वहीं सांप्रदायिक है. लोग कह रहे हैं कि देखो, पुलिस कितनी बेकार और निकम्मी है. कुछ वीडियो शेयर करते हुए हिंदुओं को जवाब देने के लिए ललकार रहे हैं. कुछ मुस्लिमों को गालियां दे रहे हैं. 'वो तो ऐसे ही होते हैं' टाइप मेसेज भी शेयर हो रहे हैं.
यानी वीडियो में जो लड़का दिख रहा है, उसका नाम शाहरुख है. और उसकी बहन का नाम है शबनम. इनके परिवार की वहीं रह रहे कुछ लोगों से लड़ाई हुई. इसी मारपीट में ये दोनों भाई-बहन भी घायल हुए.
Comments