फिल्म कबीर सिंह तमाम विवादों के बीच बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी हुई है. शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी खुशी से झूम उठे हैं. ईशान ने शाहिद कपूर के लिए इमोशनल नोट भी लिखा है.
शाहिद कपूर की कबीर सिंह तमाम विवादों के बीच बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी हुई है. फिल्म ने सामने आए सभी रोड़े साफ करते हुए 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. लोगों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है. वहीं शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी खुशी से झूम उठे हैं. ईशान खट्टर ने शाहिद कपूर के लिए इमोशनल नोट भी लिखा है.
ईशान ने लिखा- 'आज मेरे बड़े भाई के लिए मैं बहुत खुश हूं. वह हमेशा मेरे लिए एक अच्छे इंसान का शानदार उदाहरण रहे हैं. ये मुझे चकित करता है कि आप इस तरह के सबसे जटिल, खोए हुए और क्षतिग्रस्त कैरेक्टर्स को इतने अच्छे से निभा सकते हैं. जबकि घर पर सबसे अधिक फोकस्ड, लविंग और जिम्मेदार इंसान हैं. मुझे ये दिखाने के लिए धन्यवाद कि एक जिम्मेदार बेटा, पिता, पति और भाई होने का क्या मतलब है.'
फिल्म की बात करें तो कबीर सिंह ने शानदार पारी खेलते हुए 5 दिनों में ही 100 करोड़ कमा लिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने मंगलवार को 16.53 करोड़ का कारोबार किया है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 104.90 करोड़ रुपये हो गया है. बतौर सोलो एक्टर कबीर सिंह 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली शाहिद की पहली फिल्म है. फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्टर किया है.
कबीर सिंह तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है. अर्जुन रेड्डी में विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे मुख्य भूमिकाओं में थे. कबीर सिंह में शाहिद के अपोजिट कियारा आडवाणी हैं.
Comments