Skip to main content
इटली में बैठकर सुर्खियों में रहने का है फंडा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की कानून व्यवस्था पर ट्वीट कर सवाल उठाने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर करारा पलटवार किया है.

- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की कानून व्यवस्था पर ट्वीट कर सवाल उठाने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर करारा पलटवार किया है. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर प्रियंका गांधी का ट्वीट हार की हताशा है.उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में बुरी तरह हारी. उनके भाई और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी में चुनाव हार जाते हैं बुरी तरह से. वह कुछ तो करेंगे. सीएम योगी ने प्रियंका के ट्वीट को हताशा करार देते हुए कहा कि उनको दिल्ली, इटली या फिर इंग्लैंड में बैठकर सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ न कुछ करना ही होता है. गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध के लिए योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार ने अपराधियों के सामने सरेंडर कर दिया है. उन्होंने आपराधिक घटनाओं की खबरों का कोलाज पोस्ट करते हुए लिखा था कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, एक के बाद एक अपराधिक घटनाएं हो रही हैं, मगर भाजपा सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है? प्रियंका के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराध के आंकड़े पोस्ट करते हुए दावा किया था कि आपराधिक घटनाओं में कमी आई है. यूपी पुलिस ने दावा किया था कि 2 वर्षों में 9225 अपराधी गिरफ़्तार हुए और 81 को मार गिराया गया है. यूपी पुलिस के अनुसार रासुका के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए लगभग 2 अरब की संपत्ति की जब्ती की गई है. प्रदेश में डकैती, हत्या, लूट, अपहरण जैसी आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आई है. बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका ने पहले भी कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरा था. उन्होंने महिलाओं और युवतियों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार से सवाल पूछे थे.
Comments