धर्म को वजह बताकर बॉलीवुड से ली अलविदा

हाल ही में जायरा वसीम ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक इमोशनल पोस्ट करके बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया है. जायरा के इस पोस्ट ने सबको हैरान हैं.



फिल्म दंगल फेम एक्ट्रेस और नेशनल अवॉर्ड विनर जायरा वसीम बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. जायरा वसीम की कम समय में बड़ी फैन फॉलोइंग बन गई है. फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार में जायरा की दमदार एक्टिंग की फैन्स ने जमकर सराहना की थी. लेकिन अब अचानक जायरा वसीम ने एक्टिंग छोड़ने का ऐलान करके सभी को चौंका दिया है. जायरा वसीम के बॉलीवुड को अचानक अलविदा कह देने पर तमाम सितारों समेत उनके फैन्स को झटका लगा है.


हाल ही में जायरा वसीम ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक इमोशनल पोस्ट कर के बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया है. जायरा के इस पोस्ट ने सबको हैरान कर दिया है. जायरा ने अपने पोस्ट में बताया है कि 5 साल पहले उनके बॉलीवुड में कदम रखने के फैसले ने किस तरह उनकी लाइफ को बदल दिया. उनको जो भी पहचान मिली है वो उससे बहुत खुश हैं. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने के बाद उन्हें लोगों का काफी प्यार और सपोर्ट मिला है. लेकिन जायरा का मानना है कि एक्ट्रेस बनने की वजह से वो अपने इस्लाम से दूर होती जा रही हैं.


Comments