बहन के साथ करता था छेड़छाड़, विरोध करने पर महिला को कैंची से घोंपा

आउटर दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक महिला बहन के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को समझाने गई, तो युवक ने अपने दोनों भाइयों के सामने ही महिला पर कैंची से जानलेवा हमला कर दिया.पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हालांक, पीड़िता का आरोप है कि बदमाशों को थाने से जमानत दे दी 



दिल्ली में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है. जहां अपनी बहन के साथ बदतमीजी करने वाले युवक को समझाना एक महिला को भारी पड़ गया. छेड़खानी करने वाले युवक को समझाने पहुंची महिला के ऊपर उसने कैंची से जानलेवा हमला कर दिया. महिला को खून से लथपथ वही छोड़कर आरोपी अपने दो अन्य भाइयों के साथ मौके से फरार हो गया. दरअसल, ये मामला आउटर दिल्ली के नांगलोई इलाके का है. पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हालांक, पीड़ित महिला का आरोप है कि बदमाशों को थाने से जमानत दे दी गई. मिली जानकारी के मुताबिक, घायल महिला की पहचान शशि के रूप में हुई है जो सुल्तानपुरी इलाके में अपने परिवार के साथ रहती है. पुलिस को दिए बयान में अनुसार, नागलोई के त्यागी विहार में पीड़ित महिला अपनी छोटी बहन और पति के साथ रहती है. जहां उसके पड़ोस में बृजेश नाम का व्यक्ति भी अपने परिवार के साथ रहता है और उसकी एक लेडीज टेलर की दुकान है. महिला की छोटी बहन ने बताया था कि बृजेश उसे गंदे कमेंट कर परेशान करता है, जिसके बाद पीड़िता अपनी एक और बहन को लेकर छोटी बहन के पास पहुंची, फिर वहां से तीनों बहनें बृजेश के पास उसे समझाने के लिए गई. जहां मौके पर बृजेश के दो भाई भी मौजूद थे. महिलाओं के मना करने के बाद भी तीनों भाई बाज नहीं आए और कहा कि हम ऐसा करना बंद नहीं करेंगे. 


Comments