युवती ने छत से कूदकर जान दी

वाजिदपुर गांव में रहने वाली युवती के भाई ने बताया कि युवती की शादी तय हो गई थी. बाद में दूल्हे ने दहेज में स्कॉर्पियो कार की डिमांड की. पिता ने अपनी गरीबी का हवाला दिया और कार देने में असमर्थता जताई. लेकिन दूल्हा अपनी जिद पर अड़ा रहा. इससे दुखी होकर युवती 24 अप्रैल को मकान की तीसरी मंजिल से कूद गई.


नोएडा थाना फेज-थ्री क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में नौ दिन पहले आत्महत्या के लिए मकान की तीसरी मंजिल से कूदी 19 वर्षीय युवती की गुरुवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घरवालों का कहना है कि उसकी शादी तय हो गई थी और दूल्हा दहेज में स्कॉर्पियो कार की मांग कर रहा था. इससे दुखी होकर युवती ने आत्महत्या की है. उसकी मौत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर परिजनों ने थाने का घेराव किया.वाजिदपुर गांव में रहने वाली युवती के भाई ने बताया कि युवती की शादी तय हो गई थी. बाद में दूल्हे ने दहेज में स्कॉर्पियो कार की डिमांड की. पिता ने अपनी गरीबी का हवाला दिया और कार देने में असमर्थता जताई. लेकिन दूल्हा अपनी जिद पर अड़ा रहा. इससे दुखी होकर युवती 24 अप्रैल को मकान की तीसरी मंजिल से कूद गई. गंभीर हालत में उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई.थाने का घेराव कर रहे मृतक युवती के परिजनों का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्हें यह भी नहीं पता कि घटना की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है. मृतका के भाई ने बताया कि पुलिस के कार्रवाई न करने से आरोपी खुलेआम घूम रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.वहीं दूसरी ओर पुलिस ने यूपी के गौतमबुद्ध नगर के नोएडा एक्सटेंशन में एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स मैनेजर की हत्या का मामला सुलझा लिया है. उस शख्स की हत्या उसकी पत्नी ने ही की थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. मरने वाले का नाम रुपेंद्र चंदेल था. फिलहाल उसकी पत्नी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. रुपेंद्र बिसरख गौर सिटी में रहता था. 28 अप्रैल को कार से उसकी लाश मिली थी.बिसरख थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को तिगरी गोल चक्कर से गिरफ्तार कर हत्या का मामला सुलझा दिया. आरोपियों के पास से पुलिस को पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस मिले थे. पुलिस ने कहा कि पत्नी के अवैध संबंध के कारण ही उसकी हत्या की गई. पत्नी ने अपने प्रेमी ओमवीर के साथ मिलकर पति की हत्या को अंजाम दिया.


Comments