प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड का ख्याल रख रहे हैं अर्जुन

बॉलीवुड एक्ट्रर अर्जुन रामपाल अपनी प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स का पूरा ख्याल रख रहे हैं. हाल ही में मुंबई के एक क्लीनिक के बाहर अर्जुन रामपाल को उनके साथ देखा गया. 


गैब्रिएला शादी से पहले प्रेंग्नेंट हैं. कुछ समय पहले ही अर्जुन ने सोशल अकाउंट के ज़रिए इस गुड न्यूज़ को सबके साथ शेयर किया.23 अप्रैल को अर्जुन रामपाल ने अपनी और गैब्रिएला की एक तस्वीर शेयर की थी. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'गैब्रिएला का मेरे साथ होना आशीर्वाद है'. साथ ही अर्जुन ने गैब्रिएला को आने वाले बच्चे के लिए शुक्रिया कहा.अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड क्लीनिक के बाहर कैजुअल लुक में नज़र आए. अर्जुन ने जहां व्हाइट शर्ट और ग्रीन पैंट पहनी थी वहीं ग्रैबिएला ऑल वाइट लुक में दिखाई दीं. वे बेहद ही खूबसूरत नजर आईं. प्रेग्नेंसी ग्लो उनके चेहरे पर साफ नजर आया.  अर्जुन गैब्रिएला की प्रेग्नेंसी के बाद से ही उन्हें लेकर काफी प्रोटेक्टिव हो गए हैं. अर्जुन गैब्रिएला के साथ ज़्यादा से ज़्यादा वक्त गुज़ार रहे हैं. तस्वीरों से साफ ज़ाहिर हो रहा है कि वे उनका पूरी तरह से ध्यान रख रहे हैं. दिसंबर 2018 में अर्जुन ने गर्लफ्रेंड गैब्रिएला संग अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था. बता दें कि अर्जुन रामपाल का अपनी पत्नी मेहर जेसिया से अभी तक तलाक नहीं हुआ है. हालांकि, दोनों अब साथ नहीं रहते. मेहर को गैब्रिएला की प्रेगेनेंसी से भी कोई समस्या नहीं है


 


Comments