भाबीजी घर पर हैं फेम एक्ट्रेस सौम्या टंडन इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. लेकिन खबरें हैं कि अब सौम्या शो पर लौटने के लिए तैयार हैं'भाबीजी घर पर हैं' फेम एक्ट्रेस सौम्या टंडन इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस 14 जनवरी 2019 को अपने पहले बच्चे, बेबी बॉय मीरान टंडन सिंह की मां बनीं. इन दिनों एक्ट्रेस मैटरनिटी लीव पर चल रही हैं, लेकिन खबरें हैं कि अब वो शो पर लौटने के लिए तैयार हैं. बता दें कि टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' में सौम्या 'अनीता भाभी' उर्फ 'गोरी मेम' का किरदार निभाती हैं. शो में उनका लुक काफी ग्लैमरस है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौम्या इन दिनों में कुछ नियमों और शर्तों पर निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही हैं. 'भाबीजी ..' के सह-कलाकार और ऑनस्क्रीन पति आशिफ शेख ने भी इसकी पुष्टि की. साथ ही उन्होंने बताया, "अगले हफ्ते तक अनीता (सौम्या टंडन) परदे पर वापस आ जाएगी. हमने उसके साथ शूटिंग शुरू कर दी है. आसिफ ने बताया, “सौम्या की अनुपस्थिति ने क्रिएटिव प्रोसेस को प्रभावित किया था. हालांकि, शो की रेटिंग्स प्रभावित नहीं हुईं क्योंकि हमने सौम्या के छुट्टी लेने से पहले उनके साथ काफी शूटिंग की थी. लेकिन हां, सीन कम थे.
Comments