मोदी के शपथग्रहण में हेमा मालिनी, क्या कैबिनेट में मिलेगी जगह?


बीजेपी के टिकट पर मथुरा से दोबारा सांसद बनीं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी दिल्ली पहुंच गई हैं. शाम 7 बजे नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट का शपथग्रहण समारोह है. इसमें हेमा मालिनी शामिल होंगी. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या हेमा मालिनी को भी मोदी कैबिनेट में मंत्रिपद मिलेगा? वैसे हेमा मालिनी बीजेपी की दिग्गज नेता हैं और इस बार कैबिनेट मंत्री बनने की चाह जाहिर कर चुकी है


दिल्ली के लिए रवाना होते हुए हेमा मालिनी ने कहा- ''आज हमारे लिए बड़ा दिन है. बीजेपी की ऐतिहासिक जीत हुई है. ये मोदी जी का करिश्मा है. मथुरा से जीतने की मुझे बहुत खुशी हुई है. मोदी जी के नेतृत्व में जीतकर खुश हूं. मोदी जी का देश के लिए बड़ा विजन है. उनके दिमाग में पूरा प्लान तैयार है.''


हेमा मालिनी बीजेपी की स्टार नेता हैं. वे दूसरी बार उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट मथुुरा से लोकसभा चुनाव जीती हैं. ऐसे में हेमा मालिनी का बीजेपी में कद भी बढ़ा है. लोकसभा चुनाव से पहले हेमा ने मथुरा में जोर शोर से चुनाव प्रचार किया था.


हेमा मालिनी ने 2019 लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल के नेता कुंवर नरेंद्र सिंह को हराया. जीत के बाद जब हेमा मालिनी से पीएम कैबिनेट में जगह मिलने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था- ''अगर ऑफर आया तो. भगवान अगर चाहेंगे तो जरूर मंत्री बनेंगे.''


हेमा मालिनी का फिल्मी करियर हिट रहा है. वे बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में शुमार की जाती हैं. फिल्मों से मिली लोकप्रियता का हेमा मालिनी को राजनीति में फायदा हुआ. देशभर में हेमा मालिनी के कई प्रशंसक हैं.


तभी तो राजनीति में आने के बाद मथुरा के लोगों ने हेमा मालिनी को हाथोंहाथ स्वीकार किया. लोगों के दूसरी बार भी हेमा मालिनी को भारी मतों से जिताने के बाद ये साफ है मथुरा की जनता हेमा को पसंद करती है.


फिल्मों के बाद हेमा मालिनी राजनीति में भी सफल पारी खेल रही हैं. देखना होगा कि उन्हें आज शाम मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलती है कि नहीं. 


मालूम हो कि हेमा मालिनी ने फरवरी 2004 में बीजेपी ज्वॉइन की थी. 2003 से 2009 तक वे राज्यसभा की सांसद रहीं. 2010 में हेमा मालिनी बीजेपी की महासचिव भी रहीं. 2014 में हेमा मालिनी ने मथुरा से चुनाव लड़ा. उन्होंने RLD के नेता जयंत चौधरी को 3,30,743 वोटों से करारी शिकस्त दी थी. 


Comments