लता मंगेशकर से किम तक, बॉलीवुड-क्रिकेट के इन 22 अफेयर्स की खूब हुई चर्चा

क्रिकेट का सबसे बड़ा महासंग्राम शुरू हो चुका है. इग्लैंड में क्रिकेट विश्वकप की ओपनिंग सेरेमनी हो चुकी है, अब आज से विश्वकप पर कब्जे की जंग के टीमें पिच पर मुकाबला करेंगी. बात जब क्रिकेट की हो और बॉलीवुड का जिक्र न हो ऐसा कैसे हो सकता है. 

बॉलीवुड का हमेशा क्र‍िकेट से गहरा नाता रहा है. ये र‍िश्ता कभी अफेयर तो कभी गॉस‍िप बनकर छाया रहा. कभी तमाम र‍िश्ते शादी के मुकाम तक पहुंचे. क्र‍िकेट फील्ड के धुरंधरों और ह‍िंदी स‍िनेमा की अदाकाराओं के बीच सबसे चर्च‍ित रहे ये अफेयर्स.





ह‍िंदी स‍िनेमा की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने कभी शादी नहीं की. लेकिन उनका नाम डूंगरपुर राजघराने के राज सिंह के साथ जुड़ा. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि डूंगरपुर की वजह से ही लता मंगेशकर का क्र‍िकेट के प्रत‍ि रुझान बढ़ा. दोनों के र‍िश्ते की खबरें मीड‍िया में चर्चित हुईं. लेकिन लता और राज स‍िंह का र‍िश्ता समय के साथ ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. दोनों ने कभी अपने र‍िश्ते पर बातचीत नहीं की, हमेशा एक-दूसरे को अच्छा दोस्त ही माना. राज सिंह, डूंगरपुर राजघराने से ताल्लुक रखने वाले महाराज क्रिकेट प्रशासक के तौर पर मशहूर हैं. राजसिंह डूंगरपुर राजस्थान रणजी टीम के सदस्य भी रहे. 







  •  




Comments